यूपी बोर्ड परीक्षा: उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। जिसमें लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के दौरान बच्चों की पढ़ाई में कोई व्यवधान न पड़े इसके लिए यूपी-112 ने विद्यार्थियों को हो रही असुविधा के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है। जिसके अंतर्गत शोर शराबे की शिकायत मिलते ही यूपी-112 की पीआरवी मौके पर जाकर तत्काल शोर-शराबा बंद करवाएगी। ताकि बच्चों को पढाई के लिए बेहतर वातावरण मिल सके।
बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर यूपी 112 ने पहल की है। यूपी 112 बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की मदद करेगी। अगर कहीं पर भी अगर अधिक ध्वनि से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है तो विद्यार्थी यूपी 112 पर शिकायत कर सकते हैं। पीआरवी उनकी मदद करेगी और शोर-शराबा बंद करवाएगी।
बीते 75 दिनों में ध्वनि प्रदूषण की 6558 शिकायतें यूपी-112 को मिलीं। जनवरी में ध्वनि प्रदूषण की 1415 शिकायतें मिलीं जबकि फरवरी में 3585 शिकायतें मिलीं। लखनऊ के लोगों ने 75 दिनों में सर्वाधिक 739 शिकायतें की। दूसरे नंबर पर गौतमबुद्धनगर, तीसरे पर गाजियाबाद, चौथे पर कानपुर और पांचवे नंबर पर वाराणसी रहा। बता दें कि 22 फरवरी से नौ मार्च तक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चलेंगी। इस वर्ष परीक्षाएं मात्र 12 कार्य दिवसों में ही संपन्न होंगी।