India

यूपी विधानसभा चुनाव : लखनऊ में जगह-जगह होगा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत, फिर से कमल खिलाने के लिए तैयारियां तेज

यूपी विधानसभा चुनाव : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 अक्तूबर को लखनऊ आ रहे है, शाह का लखनऊ पहुंचने पर अमौसी एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। लंबे अर्से बाद 29 अक्तूबर को राजनीतिक प्रवास पर लखनऊ आ रहे शाह डिफेंस एक्सपो मैदान में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा चुनाव प्रबंधन की सबसे मजबूत कड़ी बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक और शक्ति केंद्र प्रभारियों के सम्मेलन को संबोधित कर उन्हें बूथ प्रबंधन का मंत्र देंगे।

शाह 29 को रात्रि विश्राम भी प्रदेश मुख्यालय पर करेंगे। उनका 30 अक्तूबर को वापस दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29-30 अक्तूबर को लखनऊ प्रवास के दौरान भाजपा के लिए विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार करेंगे। शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे। शाह के दौरे के बाद भाजपा जिला स्तर तक चुनाव प्रचार अभियान को पूरी रफ्तार के साथ आगे बढ़ाएगी।

शाह सम्मेलन के बाद प्रदेश मुख्यालय में दिनभर सरकार व संगठन के प्रमुख लोगों के साथ चुनावी रोडमैप तैयार करेंगे। इसमें बसपा व कांग्रेस के बड़े नेताओं के सपा में शामिल होने, सुभासपा के सपा के साथ गठबंधन से होने वाले असर को कम करने के लिए मजबूत विकल्प भी तलाशा जाएगा। लोकसभा चुनाव-2014, विधानसभा चुनाव 2017 और लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश की चुनावी कमान अमित शाह के हाथ ही रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top