बबिता वर्मा
रायबरेली
रायबरेलीः खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज के तबादले के 13 दिन बाद भी किसी खण्ड विकास अधिकारी के न आने से गांवों के विकास का पहिया ठप हो गया है तो वहीं आम लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है हालांकि डीडीओ शोभनाथ चौरसिया को चार्ज दिया गया है लेकिन साहब के रायबरेली में होने के चलते कर्मचारियों व आम जनता के लिए परेशानी बनी हुई है।बताते चलें कि विकास खण्ड में तैनात बीडीओ अजय कुमार सिंह का तबादला दो सप्ताह पूर्व बुलन्दशहर हो जाने के बाद डीडीओ शोभनाथ चौरसिया को जार्च दे दिया गया। लेकिन साहब के रायबरेली में होने के चलते एवं विकास खण्ड में किसी जिम्मेदार अधिकारी के न होने से गावों के विकास कार्य ठप्प है तो वहीं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर आदि कार्याें के लिए कार्यालय से मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। यही नही विभाग के कर्मचारियों को पत्रावलियों पर हस्ताक्षर सहित अन्य कार्यो के लिए कार्यालय से 20 किमी दूर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है।
