यूपी: शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जब बसपा सरकार गंगा एक्सप्रेस वे का विकास करवाना चाहती थी तो सपा, कांग्रेस व भाजपा ने इसमें रोक लगाया था। भाजपा चुनाव में लाभ लेने के लिए टुकड़े-टुकड़े में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास कर रही है जो कि जनता के साथ छल है।
उन्होंने कहा कि बसपा सरकार नोएडा से बलिया तक 8-लेन के गंगा एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली को पूर्वांचल से सीधे जोड़कर बाढ़ के साथ-साथ क्षेत्र की गरीबी, पलायन व बेरोजगारी आदि की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही थी लेकिन तब कांग्रेस, भाजपा व सपा इन सभी ने इसमें अड़ंगा लगाया व विरोध भी किया।
इसके बाद यूपी में सपा व और अब भाजपा की डबल इंजन की सरकार के भी 5 वर्ष अर्थात् कुल 10 वर्ष बीतने के बाद अब विधानसभा आम चुनाव के नजदीक गंगा एक्सप्रेस-वे को टुकड़ों में बांटकर इसका शिलान्यास किया गया है। ऐसी स्वार्थी राजनीति से जनता को कब तक छला जाएगा? चुनाव में जन सावधानी जरूरी है।
मायावती बैंकों के निजीकरण पर कहा कि हम इसके समर्थक नहीं है। उन्होंने कहा कि बसपा गरीब मेहनत करने वाली जनता का दुख-दर्द समझती है इसीलिए पूंजीपतियों के धन में विकास के बजाय देश की पूंजी में विकास चाहती है ताकि आमजन व देश का भला हो सके।