कुशीनगर: प्रधानमंत्री 20 अक्तूबर को कुशीनगर आ रहे हैं। वह यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और 12 अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। कुशीनगर 20 अक्तूबर से विकास की नई उड़ान भरने और अपनी सुदृढ़ पहचान बनाने को तैयार है। सीएम के साथ पीएम मोदी करेंगे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे l
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कुशीनगर पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की। वहां जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों के साथ आरक्षित लांच में बैठक किया। इसके बाद एयरलाइंस कंपनियों व प्रबुद्ध लोगों के संबोधन स्थल का निरीक्षण कर सड़क के रास्ते महापरिनिर्वाण मंदिर व बरवां फार्म में जनसभा स्थल के लिए निकल गए।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी, सांसद विजय कुमार दुबे, सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद थे।
