यूपी चुनाव 2022: यूपी चुनाव 2022 को देखते हुए चुनावी समर्मियां काफी तेज हो गयी है, यूपी में सियासी उठापटक का दौर जारी है। सभी पार्टियाँ रैलियां निकाल रही है अपने कामो को गिना रही है, पार्टियो मे आयाराम- गयाराम का दौर शुरू हैं, चुनाव आयोग पांच जनवरी के बाद कभी भी उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावों की घोषणा कर सकता है।
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही आचार संहिता की घोषणा होने वाली है। सोमवार को बहराइच से भाजपा विधायक माधुरी वर्मा सहित पूर्व विधान परिषद सदस्य कांति सिंह सहित बसपा के कई बड़े नेता सपा में शामिल हो गए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया।
इन नेताओं में बसपा के वरिष्ठ नेता व अंबेडकरनगर से पूर्व सांसद राकेश पांडेय भी हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से अलग-अलग पार्टियों के नेता सपा पर विश्वास दिखा रहे हैं। उससे ये साफ है कि भाजपा चुनाव हारने जा रही है और सपा की सरकार बनने वाली है। सपा कार्यालय में अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो जातीय जनगणना करवाई जाएगी। सपा को जनता का समर्थन मिल रहा है।
इस मौके पर सपा अध्यक्ष के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर सहित कई बड़े नेता मौजूद थे। उम्मीद की जा रही है कि इसी सप्ताह चुनाव आयोग आचार संहिता की घोषणा कर देगा। आयोग के अफसरों ने प्रदेश का दौरा किया और कहा कि कोरोना की आशंका के कारण चुनाव टालने की कोई योजना नहीं है। चुनाव तय समय पर ही होंगे।
