यूपी चुनाव 2022: 403 विधानसभा क्षेत्रों में 20 लाख 15 हजार नए मतदाताओं के नाम सूची में जुड़वाए जाने थे। लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में भाजपा ने निर्वाचन आयोग का सहयोग करते हुए लक्ष्य से अधिक करीब 25 लाख नए मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कराया है।
पार्टी की ओर से अब नए युवा और महिला मतदाताओं से लगातार संपर्क एवं समन्वय कर उनका मत एवं समर्थन हासिल करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत पार्टी ने हर विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार नए मतदाताओं के नाम शामिल कराने का लक्ष्य रखा था।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं अभियान के प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए विशेष शिविर लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि अब पार्टी कार्यकर्ता दावे और आपत्तियों का निस्तारण कराने में भी जुटे हैं।
एक विधानसभा क्षेत्र में औसतन पांच से छह हजार नए मतदाताओं के नाम शामिल किए गए है। पार्टी के नेताओं का मानना है कि विधानसभा चुनाव में अनेक सीटें ऐसी होती है जहां जीत हार का अंतर पांच हजार तक ही होता है। ऐसे में नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का महत्व बढ़ जाता है। भाजपा की ओर से नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
