सवाल जवाब : उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर पार्टियों का एक-दूसरे पर बयानबाजी से हमला तेज हो गया है। उत्तर प्रदेश राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के लिए रैली कर रहे हैं, इसी क्रम में केंद्रीय महिला कल्याण मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी का कहना है कि कांग्रेस के ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान में सच्चाई है तो प्रियंका वाड्रा ने स्वयं चुनाव क्यों नहीं लड़ा? कांग्रेस का अध्यक्ष पद किसी सामान्य महिला को क्यों नहीं दिया जाता है?
वायनाड में बैठकर अमेठी की जनता को गाली देने वाले कांग्रेसी नेता राहुल गांधी किस मुंह से अमेठी की जनता से वोट मांगने आते हैं। अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान सचिन मुद्गल से खास बातचीत में स्मृति ईरानी ने समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर कहा, जिन मुद्दों से भारत का हित संरक्षित होता है, उन्हें लागू करने में मोदी सरकार पीछे नहीं हटेगी।
वायनाड में बैठकर अमेठी की जनता को गाली देने वाले राहुल गांधी चुनाव में किस मुंह से यहां की जनता से वोट मांगने आ रहे हैं। राहुल गांधी चुनावी जीव हैं जो सिर्फ चुनाव में ही दिखते हैं। मैं आनंदित हूं कि हमें प्रमाणित करने का मौका मिल जाएगा कि राहुल और प्रियंका के आने से अमेठी में कांग्रेस हारती है।