आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में मलपुरा क्षेत्र के धनौली, सिरौली मार्ग पर नाला नहीं बनने से जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण 20 दिनों से धरना दे रहे हैं। सुनवाई नहीं होने पर सोमवार को धरनास्थल पर ही समाधि खोदवाकर महिला किसान नेता सावित्री चाहर समाधि पर बैठ गईं। सूचना से अफसरों में हड़कंप मच गया। मौके पर पर सीओ और तहसीलदार ने 20 दिन में नाला निर्माण कराने का आश्वासन देकर उन्हें समाधि से बाहर निकलवाया।
सावित्री चाहर ने बताया कि धनौली-सिरौली सड़क के किनारे पानी की निकासी के लिए नाला नहीं है, जबकि यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है। लोगों को पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है। समस्या के निदान के लिए 20 दिन से ग्रामीण धरना दे रहे हैं। 10 दिन मे नाला निर्माण का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ। इस पर सोमवार को उन्होंने समाधि लेने का निर्णय लिया।
सूचना पर तहसीलदार रजनीश कुमार और सीओ महेश कुमार फोर्स के साथ पहुंचे और समझाकर किसान नेता को समाधि से बाहर निकलवाया। मौके पर जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार चक, महेश कुमार जाटव, श्याम सिंह चौहर, जितेंद्र सिंह चक, वीरेंद्र सिंह, शिव नारायण गोयल, सचिन, प्रेम सिंह चौधरी, दीपक चाहर आदि मौजूद रहे।
