प्रतापगढ़ : ऑयल टैंकर से मिलावटी पेट्रोल व डीजल की सप्लाई करने वाले गिरोह का एसटीएफ प्रयागराज ने भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दो साल से लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद संचालित शहर के गोपालापुर स्थित पेट्रोलपंप पर साल्वेंट ऑयल खाली करने की तैयारी थी। मामले में कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजने के साथ ही नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सीओ नावेंदु सिंह के अनुसार, प्रयागराज, कौशांबी व प्रतापगढ़ समेत अन्य जनपदों में मिलावटी पेट्रोल व डीजल टैंकरों से सप्लाई करने वाले गिरोह की धरपकड़ के लिए शुक्रवार की रात एसटीएफ की टीम निकली थी। इस बीच पता चला कि नगर कोतवाली के गोपालापुर स्थित तिलका एस्सार पेट्रोलपंप पर मिलावटी डीजल व पेट्रोल उतारा जा रहा है। इस सूचना के बाद टीम ने पेट्रोलपंप पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने रवि सिंह निवासी संसारपुर, रोहित सिंह निवासी संडवाखास, चंद्रप्रकाश सिंह निवासी शीतलपट्टी व टैंकर चालक श्यामजी निवासी हीरामपुर जौनपुर को दबोच लिया।
मौके से टैंकर में 7800 लीटर हाईड्रोकार्बन मिक्सचर सालवेंट ऑयल, चार मोबाइल, फर्जी टैक्स इनवाइस, फर्जी बिल्टी व 81,670 रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में रवि, रोहित व चंद्रप्रकाश ने बताया कि यह पेट्रोलपंप घनश्याम सिंह व उनके बेटे आयुष प्रताप सिंह द्वारा संचालित है। मैनेजर का काम प्रदीप मिश्र देखते हैं। पिछले दो साल से पंप का लाइसेंस निरस्त है।
शहर के करीब स्थित पेट्रोलपंप दो साल से लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी संचालित होता रहा है। हैरान की बात यह है कि उसी रास्ते से जिला पूर्ति विभाग के अफसर व कंपनी के सेल्स एरिया मैनेजर की टीम भी गुजरती रही, मगर पेट्रोल पंप की ओर तरफ ध्यान किसी का भी नहीं गया। पेट्रोल पंप पर साल्वेंट ऑयल की बिक्री होती रही। न तो आपूर्ति विभाग के अफसरों ने कभी इसकी छानबीन की और न ही स्थानीय प्रशासन ने। एसटीएफ की छानबीन में यह बात सामने आई है कि जनपद में साल्वेंट ऑयल की आपूर्ति अयोध्या के राजेश कुमार पांडेय और रायबरेली के नरेश अग्रवाल द्वारा की जाती है। अब एसटीएफ की टीम साल्वेंट ऑयल की आपूर्ति करने वाले गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है। साल्वेंट की आपूर्ति करने वाले गैंग ने टैंकर पर इंडियन ऑयल लिख रखा है। उसकी पेंटिंग भी हूबहू इंडियन ऑयल कंपनी के टैंकर जैसी करा रखी है।
