यूपी एमएलसी चुनाव: विधान परिषद स्थानीय निकाय प्राधिकारी के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। तो अब विधानसभा चुनाव के बाद यूपी विधान परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा ने शनिवार को 30 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने सपा से आए सीपी चंद, रविशंकर सिंह पप्पू, नरेंद्र भाटी और रमा निरंजन को टिकट दिया है।
यहाँ देखें👇 पूरी लिस्ट….

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी और प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता को टिकट दिया है। इसके साथ ही भाजपा में टिकट की पात्रता के लिए विवादित टिप्पणी करने वाले हरिओम पांडेय को फैजाबाद क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं रायबरेली से लोकसभा चुनाव हारे दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
