वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद काशी आ रहे हैं। पीएम मोदी लगातार तीसरी बार उन्हें वाराणसी का सांसद चुनने के लिए काशीवासियों का आभार जताएंगे। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत के बाद 18 जून को काशी की जनता का आभार जताने के लिए एक दिन का प्रवास करेंगे। पीएम सेवापुरी विधानसभा के मेहंदीगंज में किसानों से संवाद करेंगे। बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन और मां गंगा की पूजा के साथ गंगा आरती में शामिल भी होंगे।
किसानों से संवाद के लिए भाजपा के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी स्थान चयन करने में जुट गए हैं।
शहरी क्षेत्र में पीएम मोदी के होने वाले दो कार्यक्रमों में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और गंगा आरती शामिल है। इसे लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है। पीएम के यात्रा मार्ग में स्वागत के लिए काशीवासियों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी। सभी विधानसभाओं के विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है। पीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। पीएम के काशी आगमन को लेकर काशीवासी और भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। पीएम के जोरदार स्वागत व उनके कार्यक्रम को लेकर जिला और महानगर इकाई ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
