बबिता वर्मा
रायबरेली
रायबरेली: रायबरेली के ऊंचाहार पुलिस ने रायबरेली तहसील परिसर से करीबन एक साल पहले चोरी गए ट्रकों को पुलिस ने अभियुक्त समेत दबोच लिया है। चोरी किये गए ट्रकों की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
पकड़ा गया बदमाश प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना इलाके का बताया जा रहा है। जिसे पुलिस ने गुरुवार की शाम गश्त के दौरान ईश्वरदासपुर गांव के निकट कानपुर रोड स्थित एक धर्मकांटा से मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसने दो साल पहले दो ट्रक चोरी किया था। जिसका मुकदमा अपराध संख्या 639/ 20 कोतवाली में दर्ज किया गया था। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गए दोनों ट्रकों को भी बरामद किया है। पकड़ा गया बदमाश प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के गांव सिंधौर नौतरवा निवासी मो वसीम पुत्र जौव्वद बताया गया है। पुलिस ने अभियुक्त को कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया है।
