थाना- खतौली, मुजफ्फरनगर

यूपी: अवगत कराना है कि दि. 10.11.2021 को थाना खतौली क्षेत्र में बैंक मित्र के साथ हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना खतौली पर अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा घटना के अनावरण हेतु थाना खतौली पर टीम गठित की गयी थी।
घटना का अनावरण करते हुए आज दिनांक 12.11.2021 को थाना खतौली पुलिस व SOG टीम द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही 04 अभियुक्तों को घटायन रोड से नगल रुद्र जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पताः-
1. आदेश पुत्र हरपाल सिंह जाति पाल निवासी ग्राम सिरसलगढ थाना बिनौली जनपद बागपत
2. कपिल कुमार पुत्र प्रेमचन्द जाति पाल निवासी गढीदुल्ला थाना बिनौली जनपद बागपत
3. सचिन पुत्र बाबूराम जाति पाल निवासी सिरसलगढ थाना बिनौली जनपद बागपत
4. अशोक पुत्र मूलचन्द जाति पाल निवासी चिंदौडा थाना जानसठ जनपद मु0नगर

बरामदगीः-
1. 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
2. 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
3. 02 मोटर साईकिल-लूट में प्रयुक्त
4. 01 लाख 01 हजार रुपये नगद (लूट के अभियोग से संबंधित)
5. 01 लेपटोप लेनोबो कम्पनी (लूट के अभियोग से संबंधित)
6. 01 रजिस्टर, 01 पिटठू बैग (लूट के अभियोग से सम्बन्धित)
मीडिया सैल
मुजफ्फरनगर पुलिस