लखनऊ: बढ़ती आधुनिकता के दौर में कठिन से कठिन काम अब आसान हो गया है। ऐसे काम जिन्हे इंसान को करने में बहुत कठिनाई आती है वे काम अब रोबोट करने लगे हैं।
इसी क्रम में लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक रोबोट का शुभारंभ कर दिया गया। यह रोबोट एयरपोर्ट की सफाई करेगा। रोबोट की खासियत है कि ये कर्मचारियों से कम समय में काम को करेगा।
यह रोबोट ब्लूटूथ और वाई-फाई के जरिए स्मार्ट फोन से होगा कंट्रोल, एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे चलेगा। इस मौके पर एयरपोर्ट के कर्मचारी बेहद खुश नजर आए।
बता दें कि लखनऊ का अमौसी एयरपोर्ट अपग्रेड किया जा रहा है। इसका टर्मिनल थ्री प्रयोग में है और बाकी के हिस्से की मरम्मत की जा रही है। इसी बीच रोबोट के इस्तेमाल से काफी सहायता मिलेगी।