काशी विश्वनाथ धाम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी यूपी का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में काशी विश्वनाथ धाम और राम मंदिर को सर्किट के माध्यम से जोड़ने के क्रम में अधिकारियों को निर्देश दिया था। अब इस दिशा में काम शुरू हो गया है।
काशी विश्वनाथ धाम, विंध्याचल धाम और अयोध्या को जोड़कर एक नया सर्किट बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए प्रदेश के धर्मार्थ कार्य विभाग के नेतृत्व में पर्यटन और लोक निर्माण विभाग की ओर से संयुक्त रूप से कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है। धाम के लोकार्पण के बाद तीन दिनों तक चलने वाले टूर ऑपरेटर सम्मेलन में भी इस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं। विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद धर्मार्थ कार्य विभाग तीनों स्थलों को सड़क, रेल और वायु के जरिए जोड़ने पर कार्य योजना तैयार करेगा।
