वाराणसी: मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र के ठाणे से उठी चिंगारी अब देश के दूसरे हिस्सों में भड़क रही है l धर्म नगरी वाराणसी में मंदिर-मस्जिद के लाउडस्पीकर मामले में पुलिस ने अभियान चलाकर जिले भर में बड़ी कार्रवाई किया है l धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाए जाने के शासन के आदेश के बाद वाराणसी पुलिस प्रशासन ने सक्रिय होकर जिले में मंदिर और मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को उतवाया। पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।
चौबेपुर में पुलिस ने सुबह एक मस्जिद पर पहुंचकर वहां लगे लाउडस्पीकर को उतरवाया। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को पालन कराये जाने को लेकर सभी धर्मो के साथ बैठक किया गया l और आस्था के केंद्र से लाउडस्पीकर को कैंपस से बाहर आवाज को सीमित करने का फैसला लिया गया l आपसी सहमती के बाद पुलिस ने कई बड़े-छोटे मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की कार्यवाही की गई l
अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर पर जो भी लाउडस्पीकर लगाए गए थे, उनको महंत की देखरेख में उतरवा लिया गया है। शिवपुर स्थित अष्टभुजा देवी मंदिर से लाउड स्पीकर उतारा गया। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी भी धर्मगुरुओं संग बैठक कर आदेश का अनुपालन कराने की अपील कर रहे हैं। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक्वेट हॉल में धर्म गुरुओं, प्रबुद्ध जनों संग बैठक कर कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने की अपील की।डीसीपी काशी जोन ने यह भी कहा कि आदेश के क्रम में धर्मस्थलों पर तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर नहीं बजाए जाएंगे। ध्वनि तीव्रता इतनी हो कि परिसर के बाहर आवाज न जाए।
