कानपुर मेट्रो: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज हैं, वे जल्द ही अपने पड़ोसी शहर लखनऊ की तरह मेट्रो के सफर का आनंद ले सकेंगेl कानपुर को मेट्रो की सवारी की सौगात जल्द ही मिल सकती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कानपुर आईआईटी मेट्रो स्टेशन से ही सभी स्टेशनों को दिखाने, यहीं से मेट्रो ट्रेन का लोकार्पण कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
28 दिसंबर को प्रधानमंत्री शहर आकर मेट्रो का लोकार्पण कर सकते हैं। इसके मद्देनजर मेट्रो रेल के कॉरिडोर-एक के नौ किलोमीटर रूट पर बने सभी नौ मेट्रो स्टेशनों में तैयारियां की जा रही हैं। लोकार्पण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले यात्री बन सकते हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होेंगे।
सीएमआरएस पिछले हफ्ते मेट्रो का परीक्षण कर चुके हैं। यह परीक्षण सफल बताया गया। सीएमआरएस अगले हफ्ते दोबारा टीम के साथ आकर परीक्षण करेंगे। उनकी हरी झंडी मिलने के बाद ही पीएम लोकार्पण करेंगे और शहरवासियों का मेट्रो में सफर करने का सपना पूरा होगा।
यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव पीएम, सीएम के लोकार्पण कार्यक्रम के मद्देनजर जल्द ही शासन के वरिष्ठ अफसरों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रस्ताव पीएमओ भेजा जाएगा, वहां से स्वीकृति मिलने पर फाइनल कार्यक्रम जारी होगा।
