India

प. बंगाल: प. बंगाल के राज्यपाल धनखड़ 7 अक्तूबर को सीएम ममता सहित तीन विधायकों को दिलाएंगे शपथ

प. बंगाल: प. बंगाल के भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में मिली जीत के बाद 7 अक्टूबर को विधायक के तौर पर ममता बनर्जी को शपथ लेनी है। प. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ 7 अक्तूबर को तीन नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे। ये तीन विधायक हैं, सीएम ममता बनर्जी, अमीरुल इस्लाम और जाकिर हुसैन। ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनी गई हैं।

शपथ समारोह के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पत्र भेजा गया था, लेकिन राजभवन की तरफ से जवाब में कहा गया था कि पहले अधिसूचना जारी हो जाए फिर वे विधायकों की सदस्यता के बारे में फैसला लेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष की मंशा थी कि उपचुनाव में जीते तीनों तृणमूल विधायकों को जल्द ही विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलवा दी जाए। इस संबंध में स्पीकर कार्यालय ने राज्यपाल को एक पत्र लिखा था और जल्द ही शपथ करवाने की मांग की थी।

जुलाई 2019 में राज्यपाल बनने के बाद से धनखड़ व स्पीकर में तनातनी जारी है। राज्यपाल व स्पीकर के बीच तकरार पुरानी है। स्पीकर ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के सीधे प्रसारण से भी इनकार कर दिया था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top