बबिता वर्मा
रायबरेली। जिले में अवैध तमंचा का कारोबार कुटीर उद्योग की तरह पनप रहा है इसी क्रम में ऊंचाहार की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान क्षेत्र के पसिया की बाजार में चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवक को पकड़ कर उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुई है। युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आया गया। जहां सम्बंधित धाराओं में युवक पर केस दर्ज किया गया है।
कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि मवई गांव निवासी विपिन कुमार यादव के पास से एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।
