देश की राजधानी दिल्ली में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के पंजाबी बाग में 12 बजकर दो मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जैसे ही लोगों को आभास हुआ, तुरंत लोग घर और दुकान छोड़कर बाहर आ गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.1 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दोपहर 12:02 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.1 रही। भूकंप के चलते पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग डर के कारण घरों से निकल आए। अब तक इस भूकंप के झटके से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।दिल्ली में पिछली दफा 31 मई 2021 को रोहिणी इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.4 मापी गई थी।
दिल्ली के रोहिणी इलाके में भूकंप के झटके 31 मई की रात 9 बजकर 54 मिनट पर आया था। दिल्ली में जनवरी 2021 में एक हफ्ते के भीतर तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 28 जनवरी को दिल्ली के उत्तर-पश्चिम इलाके में भूकंप आया था। वहीं 26 जनवरी को साउथ-वेस्ट दिल्ली में भूकंप के 1.9 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। वहीं 22 जनवरी को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में भूकंप आया था।उपग्रह से मिली तस्वीरों के विश्लेषण के आधार पर दिल्ली में वजीराबाद, तीमारपुर और कमला नेहरू रिज, राजस्थान के झुंझनू और अलवर जिलों, हरियाणा में सोनीपत, सोहना, गुरुग्राम, रोहतक, रेवाड़ी और नूंह जिलों तथा उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में ‘एक्टिव फॉल्ट्स’ के संकेत देखे गए जिनमें जमीनी हलचल शामिल होती है।