न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में परिसीमन आयोग लोकसभा सीटों की परिसीमन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए राजनीतिक दलों, सरकारी कार्यालयों आदि के प्रतिनिधियों से मिलने के लिए मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की 4 दिवसीय लंबी यात्रा शुरू कर रहा है ताकि केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव हो सके। न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र शर्मा और राज्य चुनाव आयुक्त के.के. शर्मा सहित आयोग के सभी तीन सदस्य आज श्रीनगर पहुंचेंगे।मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीडीपी को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों ने श्रीनगर में आयोग की बैठक के लिए प्रतिनिधियों को नामित किया।
पार्टी नेता ने बताया कि पार्टी ने यहां एक होटल में आयोग से मिलने के लिए अब्दुल रहीम राथर, मोहम्मद शफी उरी, मियां अल्ताफ अहमद, नासिर असलम वानी और सकीना इट्टू को नामित किया है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे और आयोग के समक्ष अपने विचार और सुझाव रखेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार कश्मीर के दो दिवसीय दौरे में श्रीनगर में कुल 43 और पहलगाम में कुल 17 प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की जाएगी। इसके अलावा 6 जुलाई को ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी आयोग सदस्यों से मिलेंगे। इसके अलावा जम्मू के किश्तवाड़ और डोडा इलाकों में भी कई प्रतिनिधिमंडल आयोग के सदस्यों से मिलेंगे। माना जा रहा है कि 4 दिन के दौरे के खत्म होने के बाद आयोग के लोग पत्रकारों से भी मुलाकात कर सकते हैं।