पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है| यहां आंतरिक उलझन पैदा हो रखी है जिसे सुलझाने की कोशिश अब दिल्ली में बैठी पार्टी हाईकमान कर रही है| पार्टी हाईकमान चाहती है कि पंजाब कांग्रेस में हर हाल में और जल्दी ही सबकुछ ठीक हो जाए| मतलब, पंजाब कांग्रेस में कलह पार्टी हाईकमान के लिए बड़ी टेंशन है| फिलहाल, पार्टी हाईकमान इस बड़ी टेंशन को दूर करने के लिए पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों से बातचीत कर रही है| जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं| और मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू की कांग्रेस हाईकमान से बातचीत भी हुई है|
सिद्धू ने कांग्रेस हाईकमान से बातचीत के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए यह बताया कि उन्होंने हाईकमान से क्या-क्या बातें कहीं| सिद्धू ने कहा कि जो कुछ भी हाईकमान ने पार्टी के हित में पूछा उन्हें पूरी तरह से सजग कर दिया है। मैंने हाईकमान से स्पष्ट रूप से सबकुछ सच कहा है| मेरा स्टैंड वही है इससे मैं नहीं हिला हूँ| सिद्धू ने कहा कि मैं पंजाब के लोगों की आवाज हाईकमान तक पहुंचाने आया हूं और पंजाब के सच और हक की आवाज मैंने हाई कमान को बुलंद आवाज में बताई है। मेरा पक्ष है कि पंजाब के लोगों की वित्तीय ताकत जो टैक्स के रूप में सरकार को जाती है वो लोगों तक वापस जानी चाहिए| सिद्धू ने यह बात भी कही कि पंजाब को जीताना है और हर पंजाब विरोधी ताकत को हराना है|
यह ध्यान रहे कि पंजाब में कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे और मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठे कैप्टन अमरिंदर सिंह से सिद्धू का रिश्ता किस प्रकार का है| सिद्धू कैप्टन को लेकर तिरक्षे तेवर में हैं और उनपर लगातार कटाक्ष कर रहे हैं|