देश में कोरोना की चाल सुस्त पड़ी है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक तो बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 43,071 नए केस सामने आए हैं और 955 लोगों ने दम तोड़ा है। नए केस सामने आने के बाद भारत में इस वक्त पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,05,45,433 हो गई है और मौत का आंकड़ा 4,02,005 पहुंच गया है। देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 85 हजार 350 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 96 लाख 58 हजार 78 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 2 हजार 5 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 35,12,21,306 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 63,87,849 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 9489 नए मामले आए और 153 लोगों की मौत हो गई जबकि 8395 और लोग संक्रमण से उबर गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 60,88,841 और मृतक संख्या 1,22,724 हो गयी है. महाराष्ट्र में 58,45,315 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,17,575 उपचाराधीन मरीज हैं. राज्य में संक्रमण के मामलों में ठीक होने की दर 96 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है. भले ही देश में कोरोना के केस कम हुए हैं लेकिन अभी भी सबको सतर्क रहने की काफी जरूरत है. एम्‍स प्रमुख ने शनिवार को ये चेतावनी दी है कि भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर “inevitable” है, और यह अगले छह से आठ सप्ताह में देश में आ सकती है इसलिए सभी को काफी सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि जरा सी लापरवाही फिर से भयानक रूप ले सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *