रांची के जेएससीए स्टेडियम में टी-20 मैच खेलने टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम रांची पहुंच चुकी है. रांची एयरपोर्ट पर दोनों टीमों का क्रिकेट प्रेमियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कोरोना को देखते हुए दोनों टीम के खिलाड़ियों बायोबबल के घेरे में एयरपोर्ट से निकालकर बसों में सवार कराया गया. एयरपोर्ट से दोनों टीमें होटल रेडिसन ब्लू के लिए रवाना हो गईं.
दोनों टीम के खिलाड़ियों के रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी बेहद उत्साहित नजर आए. उन्होंने हाथ हिलाकर रांची के क्रिकेट फैंस का उत्साह बढ़ाया. वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चेहरे भी पर जयपुर की जीत की खुशी नजर आई.
