Uttar Pradesh

थाना सोनौली व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने व जनपद मे मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना सोनौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान जरिये मुखबीर खास प्राप्त सूचना के आधार पर एक नफर अभियुक्ता मालती पत्नी हरिहर लोध (उम्र 33 वर्ष) नि. लोधपुरवा गांवपालिका, ओसवतिया वार्ड नं.4 थाना धकधई, जिला रुपनदेही, राष्ट्र नेपाल को भगवानपुर बाजार थाना सोनौली से विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाओं Diazepam (Cerjack) इंजेक्शन 850 एम्पुल, Noophin इंजेक्शन 850 एम्पुल, Phenergan इंजेक्शन 850 एम्पुल, Nitrozepam (Nitravet-10) टेबलेट 300 पीस के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध मे थाना सोनौली पर मु.अ.सं.- 100/2021, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

विवरण अभियुक्ता-
मालती पत्नी हरिहर लोध (उम्र 33 वर्ष)  नि0 लोधपुरवा गांवपालिका, ओसवतिया वार्ड नं0 4 थाना धकधई, जिला रुपनदेही, राष्ट्र नेपाल

बरामदगी-
1- Diazepam (Cerjack) इंजेक्शन 850 एम्पुल
2- Noophin इंजेक्शन 850 एम्पुल
3- Phenergan इंजेक्शन 850 एम्पुल
4- Nitrozepam (Nitravet-10) टेबलेट 300 पीस

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- उ.नि. प्रशांत कुमार पाठक थाना सोनौली जनपद महराजगंज।
2- हे.का. महेन्द्र सिंह थाना सोनौली जनपद महराजगंज।
3- उ.नि. रामनिवास गोदारा (SSB)
4- हे.का. राजेन्द्र कुमार (SSB)
5- का. प्रकाश माने (SSB)
6- म.का. महिमा देवी 
7- म.का. सीमा कुमारी

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top