देव दीपावली: वाराणसी मे गंगा घाट किनारे के होटल, लॉज, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। देव दीपावली पर वाराणसी शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभेद्य सुरक्षा का खाका खींचा गया है। अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
गंगा में कमान जल पुलिस और एनडीआरएफ संभालेगी तो वहीं बाहर सड़क से लेकर घाटों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। उस दिन गंगा में बाहरी नावों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गंगा घाटों और भीड़भाड़ वाले स्थानों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश बृहस्पतिवार पुलिस लाइन में फोर्स को ब्रीफ करेंगे।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था अनिल कुमार सिंह को निर्देशित किया कि आटो रिक्शा व ई-रिक्शा यूनियन पदाधिकारियों संग बैठक करते हुए रूट का निर्धारण और संचालन का समय तय किया जाए। नाविकों को नोटिस जारी करते हुए सख्त हिदायत दें कि क्षमता से अधिक यात्रियों को न बैठाएं और सुरक्षा उपकरण नाव में मौजूद रहे।