देश में कोरोना की चाल सुस्त पड़ी है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक तो बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 50,040 नए केस सामने आए हैं और 1,258 लोगों ने दम तोड़ा है। नए केस सामने आने के बाद भारत में इस वक्त पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,02,33,183 हो गई है और मौत का आंकड़ा 3,95,751 पहुंच गया है। 24 घंटों के दौरान 57,944 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं, जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,92,51,029 हो गई है और भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,86,403 हो गई है तो वहीं देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,17,60,077 हो गया है तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की 64,25,893 वैक्सीन लगाई गईं है और देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.75% हो गया है।

गौरतलब है कि ये लगातार 45वां दिन है जब ठीक होने वालों की संख्या दैनिक नए मामलों से अधिक है। कोरोना वायरस का वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे बनी हुई है और फिलहाल 2.91% पर है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 32.17 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। बीते 24 घंटों में 64.25 लाख टीके की खुराक दी गई। इधर, सरकार ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि 31 जुलाई तक कोविड टीके की कुल 51.6 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें से 35.6 करोड़ खुराक पहले ही मुहैया करायी जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *