देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही संक्रमितों की संख्या में कमी आई हो, लेकिन मृतकों की संख्या अभी भी भयावह है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 84,332 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा एक बार फिर चार हजार के पार चला गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4002 मरीजों ने अपना दम तोड़ा है।देश में कोरोना से डेथ रेट 1.24% है जबकि रिकवरी रेट 95% से ज्यादा हो गया है.
एक्टिव केस घटकर 4% से कम हो गए हैं. कोरोना के कुल एक्टिव केसों के मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत दूसरा पायदान पर बना हुआ है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख से घटकर 10,80,690 हो गई है। यानी कि मौजूदा समय में अस्पतालों और घर में कोरोना वायरस के 10,80,690 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,33,763 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,96,00,304 हुआ।