जम्मू-कश्मीर मामले को लेकर 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रदेश के क्षेत्रीय दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक को लेकर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला की अध्यक्षता में श्रीनगर में गुपकार गुट की एक बैठक हुई। इस बैठक में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती सहित 7 बड़े नेता मौजूद रहे। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बुलाई गई बैठक में शामिल होने को लेकर चर्चा हुई। बैठक खत्म होने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम अपनी बात को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के समक्ष रखेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 24 जून को बैठक समाप्त हो जाने के बाद हम आपको बताएंगे कि हमने क्या कहा और उन्होंने क्या।

बैठक में शामिल होने के सवाल पर फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि जिन्हें भी बैठक में बुलाया गया है वो सब शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में केंद्र की तरफ से कोई भी एजेंडा तय नहीं किया गया है। आप किसी भी विषय पर बात कर सकते हैं। महबूबा, मोहम्मद तारिगामी साहब और मैं पीएम मोदी की बैठक में शामिल होंगे। उम्मीद है कि हम वहां प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के सामने अपना एजेंडा रखेंगे। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय नेताओं के भी भाग लेने की संभावना है। आपको बता दे कि 5 अगस्त, 2019 के बाद से जम्मू और कश्मीर के राजनीतिक दलों के साथ पीएम मोदी की यह पहली बातचीत होगी। जब केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर राज्य की विशेष स्थिति को निरस्त कर इसे केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *