पीएम मोदी बुधवार को संसद टीवी का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, संसद टीवी को लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी चैनलों के विलय के बाद शुरू किया जा रहा है.
चैनल के सीईओ की नियुक्ति इस साल के मार्च में हुई थी. सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और पूर्व कपड़ा सचिव रवि कपूर ‘संसद टीवी’ के सीईओ बनाए गए हैं, जबकि लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव मनोज अरोरा इसके ओएसडी होंगे.