कोविड 19 महामारी की रफ्तार पर अब भारत में काबू पा लिया गया है, जिसका नतीजा यह है कि कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है. हर नए दिन के साथ आंकड़े घट रहे हैं. मौतों की संख्या भी कम हो रही है, जिसे देश में मचा हाहाकर अब कम होने लगा है. कोरोना पर नियंत्रण के बाद स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर लौट आई हैं.

महामारी का दौर थमने की आहट के साथ ही देश में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. हालांकि खतरा अभी टला नहीं है. अब भारत में डेल्टा प्लस कोविड वेरिएंट ने भी चिंता बढ़ा दी है. डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. कई राज्यों में इसके मरीज मिले हैं. इस बीच अभी खौफ कोरोना की संभावित तीसरी लहर का है, जिसकी चेतावनी वैज्ञानिक लगातार दे रहे हैं. हालांकि कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आज गुरुवार को सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में COVID19 के 54,069 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,00,82,778 हुई. 1,321 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,91,981 हो गई है. 68,885 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,90,63,740 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,27,057 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *