बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा पर बीएमसी जल्द ही तोड़फोड़ की कार्रवाई कर सकती है. दरअसल बीएमसी 2017 से ही वहां पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य करना चाहती है. इसके लिए बंगले के आसपास की बिल्डिंग की दीवारों को 2019 में ही तोड़ा जा चुका है, लेकिन तब अमिताभ बच्चन के बंगले पर बीएमसी ने कार्रवाई नहीं की थी. अब अमिताभ के इस बंगले पर जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है. बीएमसी ने मुंबई उपनगरीय कलेक्ट्रेट के सर्वे अधिकारियों को ‘प्रतीक्षा’ बंगले के तोड़े जाने वाले हिस्से को चिन्हिंत करने के निर्देश दे दिए हैं. इस बंगले की दीवार संत ज्ञानेश्वर मार्ग को चौड़ा करने के लिए तोड़ी जा रही है. यह मार्ग ‘प्रतीक्षा’ बंगले से शुरू होकर एस्कॉन मंदिर की ओर जाता है.
जुहू में बच्चन परिवार द्वारा खरीदा गया यह पहला बंगला है. इसके अलावा इसी क्षेत्र में अमिताभ के तीन और बंगले हैं.जब इस मामले पर बंगले के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया. भले ही कोई इस मामले पर कुछ बोलना नहीं चाहता, लेकिन कुछ दिनों में इसे लेकर तस्वीर साफ हो सकती है. बीएमसी इस पर कार्रवाई कब करने की तैयारी में है, इसे लेकर भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. कई लोग बीएमसी द्वारा अमिताभ के बंगले पर कार्रवाई न करने को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि आखिर बीएमसी इस मसले पर क्या फैसला लेगी.