भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. रोजाना 15 हजार के आसपास नए Covid-19 केस आ रहे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 14,348 नए केस सामने आए. कल की तुलना में नए केसों में कमी आई है. गुरुवार को यह आंकड़ा 16,156 था. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना से मौत के 805 मामले रिपोर्ट हुए हैं. देश में अब तक महामारी की वजह से 4,57,191 लोगों की मौत हो चुकी है.
हालांकि देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 98.19 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में 13,198 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,36,27,632 लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केसों की बात की जाए तो यह कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे निचले स्तर पर है. संख्या के आधार पर, देश में फिलहाल 1,61,334 मरीजों का इलाज चल रहा है.
