नई दिल्ली. एक महीने में 17वीं बार बढ़ोतरी के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार को नई ऊंचाई पर जा पहुंचीं। पेट्रोल की कीमत में 17 बार में 4.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.65 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है। आज डीजल की कीमत 23 पैसे, तो वहीं पेट्रोल की कीमत 26 पैसे तक बढ़ी है। पहली बार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100.72 रुपये पहुंच गई है।
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 94.49 रुपये जबकि डीजल का दाम 85.38 रुपये प्रति लीटर है और मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100.72 रुपये व डीजल की कीमत 92.69 रुपये प्रति लीटर है।राजस्थान देश में पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) लगाता है, इसके बाद मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान आता है।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।