Bollywood

यूजर ने पूछा, ‘शो में दुपट्टा क्यों नहीं पहनतीं’

मुंबई. दिव्यांका ने जीटीवी के शो ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अभिनेत्री फिलहाल रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 11वें सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं। बता दें कि इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हो रही है। दिव्यांका केप टाउन से भी सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं और फैंस और ट्रोलर्स को जवाब दे रही हैं।

दुपट्टा न पहनने पर यूजर ने उठाया सवाल
दिव्यांका त्रिपाठी  दाहिया अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी मशहूर हैं। वो अपने फैंस को तो प्यार से जवाब देती ही हैं साथ ही ट्रोलर्स को करारा जवाब देना भी जानती हैं। हाल ही में एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट ने दिव्यांका की खबर सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके कमेंट में यूजर ने क्राइम पेट्रोल शो में एक्ट्रेस के दुपट्टा न पहनने को लेकर सवाल पूछा। अभिनेत्री ने इस पर काफी करारा जवाब दे डाला।
यूजर ने लिखा, ‘क्राइम पेट्रोल शो में आप दुपट्टा क्यों नहीं पहनती हैं?’ इसके जवाब में दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा, ‘ताकि आप जैसे बिन दुपट्टे की लड़कियों को भी इज्जत से देखने की आदत डालें। कृपया खुद की और अपने आस-पास की लड़कों की नियत सुधारें, ना कि औरत जात के पहनावे का बीड़ा उठाये। मेरा शरीर, मेरी आबरू, मेरी मर्जी। आपकी शराफत आपकी मर्जी।’
इसके बाद अन्य एक यूजर ने लिखा, ‘अरे मैडम जी घनश्याम जी की आपने बैंड बजा दी सीधा उनकी नियत पर सवाल उठा दिया। क्या मालूम वो आपके फैन हों, आप उनको दुपट्टे में अच्छी लगती हों।’ इस पर एक्ट्रेस ने लिखा, ‘जी संभव है! यदि वह फैन हैं तो उस प्रेम को सलाम, पर महिलाओं के परिधान पर सवाल करना अब पुरातन काल की बात हो गई है। हम अभिनय, विज्ञान, राजनीति, इतिहास, भूगोल कई विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। उस मुकाबले दुपट्टा अत्यंत तुच्छ विषय है।’
टीवी के चर्चित सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में ईशी मां के किरदार से घर-घर तक पहुंचने वाली दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों क्राइम पेट्रोल शो में होस्त के तौर पर नजर आ रही हैं। बता दें, दिव्यांका ने अपने करियर की शुरुआत भी आकाशवाणी भोपाल में एंकर के रूप में की थी। वो इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज में भोपाल जोन की विजेता भी बनी थीं। इसके अलावा दिव्यांका त्रिपाठी ने कई धारावाहिकों में काम किया और बेस्ट रोल का अवॉर्ड भी अपने नाम किया है।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो दिव्यांका और विवेक दाहिया को ‘ये है मोहब्बतें’ के सेट पर प्यार हुआ और दोनों ने 8 जुलाई 2016 को शादी कर ली थी। ये जोड़ी अक्सर एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करती हुई नजर आती है। इस कपल का अंदाज फैंस खूब पसंद करते हैं।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top