बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन के बारे में हर कोई जानता है कि वो अपने काम को लेकर कितने गंभीर हैं। सेट पर टाइम से जाना, एक फिक्स्ड रूटीन और डिसिप्लिन फॉलो करना उनकी आदतों में शुमार है। सोमवार का दिन भी अमिताभ बच्चन के लिए बेहद खास रहा। कोरोना की दूसरी लहर में शूटिंग बंद होने के बाद अब बिग बी फिर से काम पर वापस लौटे हैं। एक बार फिर फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग शुरू की। महाराष्ट्र सरकार ने एक सप्ताह पहले राज्य में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फिल्म और टीवी उद्योग को कार्य शुरू करने की अनुमति दे दी थी।
‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ के बैनर तले बन रही फिल्म ‘गुडबॉय’ की शूटिंग, देश में अप्रैल में आई कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण रोक दी गई थी। निर्माण बैनर से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अभिनेताओं ने ‘गुडबॉय’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों की अदाकारा रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। अमिताभ ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है वो कार में बैठे हुए हैं। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उन्होंने मास्क पहन रखा है। उन्होंने जानकारी दी कि लॉकडाउन के बाद वो पहली बार शूटिंग पर जा रहे हैं। अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- ‘सुबह के सात बजे। काम पर जाने के लिए ड्राइविंग। लॉकडाउन 2.0 के बाद पहले दिन शूटिंग। पैंगोलिन मास्क… और अभिव्यक्ति: हर दिन किसी ना किसी तरह से बेहतर, और बेहतर होती जाएगी।‘