Uttar Pradesh

यूपी: उत्तर प्रदेश के 11 जिले अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त, सक्रिय मामलों की संख्या एक हजार से भी कम

यूपी: कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग करने वाला राज्य है। अब तक यहां 6 करोड़ 42 लाख 77 हजार 972 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रयास सतत जारी रखे जाएं।

विगत दिवस किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई। प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है। यूपी सरकार का दावा है कि प्रदेश में हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट हो रहें हैं जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है। जनपद अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कसगंज, महोबा और श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है।

उत्तर प्रदेश के 11 जिले अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं, 53 जिलों में बीते 24 घंटे में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। 22 जिलों में संक्रमितों की संख्या इकाई के अंकों में है। प्रदेश में सिर्फ 33 नए संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश मे इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 857 है।

विगत 24 घंटे में 02 लाख 27 हजार 740 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 33 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 64 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस अवधि में पॉजिटिविटी दर 0.01% रही। कुल 515 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। अब तक 16 लाख 85 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top