देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,54 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 251 लोगों की मौत हुई है। वहीं 31 अक्टूबर को 12,830 नए मामले सामने आए थे और 446 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,42,85,814 हो गई है। अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमण से 4,58,437 मरीजों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। नए मामले घटकर 10 हजार के पास पहुंच गए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में 10 हजार से ऊपर नए मामले सामने आए हैं और 15 हजार से ज्यादा रिकवरी दर्ज की गई हैं। इस दौरान 443 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है।
