केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 13,091 नए मामले सामने आए और 340 लोगों की मौत हुई। फिलहाल देश में 1,38,556 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामलों की ये संख्या देश में 266 दिनों में सबसे कम है। इस बीच सरकार ने चेतावनी जारी की है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को दिसंबर तक विशेष सावधानी बरतनी होगी।
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर हालात में लगातार सुधार आ रहा है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 25 नए केस दर्ज हुए जबकि लगातार 17वें दिन कोरोना संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,091 है जबकि कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 342 है, इसमें से 165 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.023 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.
