देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है, जो राहत की बात है. देशभर में पिछले 24 घंटे में 15,981 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि शुक्रवार को 16,862 नए केस सामने आए थे. वहीं, बीते 24 घंटे में 166 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई. अब तक कुल 4,51,980 लोग वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं. देश में एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर दो लाख के आसपास रह गई है.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 17,861 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,33,99,961 लोग संक्रमण की चपेट में आकर स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों ंमें नए केसो ंके मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. इससे एक्टिव केस घटकर 2,01,632 रह गए, जो कि पिछले 218 दिनों में सबसे कम हैं.
