लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा दिनांक 19 अक्टूबर 2021 को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 16 छात्रों का चयन हुआ| ब्रिस्क लॉजिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मे वेब डेवलपमेंट इंटर्न के पद पर 12 छात्रों ( विकास राठौर, यश अग्रवाल, योगेंद्र सिंह, अनुराग प्रसाद साहू, अपर्णा वर्मा, आशुतोष सिंह, डेविड कुमार, प्राची गौतम, प्रतीक शुक्ला, रितु वर्मा, सिद्धार्थ सिंह, श्रेया कुशवाहा), बी.डी.ई के पद पर 3 छात्रों( शेखर शर्मा, अनुमेहा, सुजाता यादव) और डिजिटल मार्केटिंग इंटर्न के पद पर 1 छात्रा (श्वेता यादव) का चयन हुआ| कंपनी ने छात्रों को अधिकतम 3.5 लाख प्रति वर्ष का पैकेज ऑफर किया| कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन ब्रिस्क लॉजिक के एच.आर मैनेजर हरमनजीत सिंह एवं इंजीनियरिंग संकाय के डॉ हिमांशु पांडेय द्वारा किया गया।
