सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। शिवगढ़ पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र मोहन सरोज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त लाज उर्फ कल्लू पुत्र भागीरथ निवासी बहादुर नगर थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली व शैलेन्द्र उर्फ गुड्डू पुत्र रामलखन निवासी सिंहापुर मजरे बहादुर नगर थाना शिवगढ़,जनपद रायबरेली,थाना क्षेत्र बहादुर नगर ग्राम पंचायत के पहुंरावां गांव के पास बन्द पड़े पटाखा गोदाम के पास चोरी की योजना बना रहे थे। तभी उन्हे दबोच लिया गया, पकड़े गए अभियुक्तों की जब जमा तलाशी ली गई तो इनके पास से आला नकल, हथौड़ी,आरी, टॉर्च बरामद हुई। जमा तलासी में लाज उर्फ कल्लू के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुई हैं। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
