अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद बाहर रह रहे 25 भारतीय नागरिक एएनआई के रडार पर है। एनआईए को शक है कि ये सभी भारतीय आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी लोग अफगानिस्तान व पाकिस्तान से जुड़े हुए इलाके नंगरहार के पास रह रहे हैं। सुरक्षा एजेंसी ने इनमें से एक मुंसिब नाम के शख्स की पहचान कर ली है। एनआईए को शक है कि यह भी ऑनलाइन तरीके से आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि जब से अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हुआ है तब से वहां के लोगों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इस दौरान सभी देशों की सरकारें अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने का प्रयास लगातार कर रही हैं। हालांकि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद जेलों से कैदियों को रिहा कर दिया गया। रिहा होने वालों में कई आतंकवादी और भारतीय भी हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसी वहां के हालातों पर नजर बनाए हुए है।