कोरोना के रोजाना मामलों में उलटफेर जारी है, लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या में एक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 26964 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं, जबकि 383 लोगों की मौत हुई है।
गौरतलब है कि इस बीच राहत की बात यह है कि पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 34167 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 3,01,989 हो गए हैं। कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में पिछले 186 के दौरान यह सबसे बड़ी गिरावट है।