Maharajganj

महाराजगंज: मार्ग दुर्घटना मे 35 वर्षीय महिला की मौत

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महाराजगंज: सिन्दुरिया थाने के अन्तर्गत पतरेगवां गांव के पास  करीब तीन बजे जुबैदा खातुन पत्नी इन्तियाज निवासी बैरिया  थाना ठूठीबारी, अपने पति के साथ महराजगंज जिला अस्पताल से दवा कराकर घर वापस  बैरिया ठूठीबारी जा रही थी ,आगे उसके बैगनार जा रहा था ,जैसे ही ब्रेक लिया  और बाइक टकरा गयी,और पति पत्नी वहीं गिर गये ।तभी अचानक कोई अग्यात वाहन ने उसके सर पर चढा़ दिया जिससे मौके मौत हो गयीं।

इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ने बताया कि कोई तहरीर नही मिला हैं। मृतका का पंचनामा बनवा  लाश को  पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया।

Most Popular

To Top