भारत में पिछले 24 घंटों में 35662 नए कोरोना मामले सामने आए। इस दौरान 33,798 लोग स्वस्थ हुए। 17 सितंबर तक 55,07,80,273 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं, शुक्रवार को 2.5 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। जो एक दिन में लगाए गए सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड है। देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 3.40 लाख, कुल संक्रमित लोग 3.33 करोड़, कुल स्वस्थ 3.26 करोड़ है।
गौरतलब है कि नए मामलों के साथ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 हो गई है। वहीं कई राज्यों में बढ़ते मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 23 हजार 260 नए मामले सामने आए है और 131 लोगों की मौत हो गई।