हेल्थ एटीएम: स्मार्ट सिटी योजना के तहत 100 जगहों पर लगने वाले हेल्थ एटीएम के काम में तेजी आ गई है। पहले चरण में जहां आवागमन अधिक है, ऐसे 36 स्थान तय किए गए हैं, इस योजना पर करीब 10 करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है। मुंबई की कम्पंनी यूलो हेल्थ केयर की ओर से करीब चार महीने पहले लालबाग में स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर के सामने मॉडल के तौर पर पहला हेल्थ एटीएम लगाया भी जा चुका है।
डेंगू मलेरिया, एचआईपी, टाइफाइड सहित 50 से अधिक जांचे की सुविधा भी दी जाएगी। पीजीआई के चिकित्सकों से इलाज की सलाह की सुविधा भी पहले बुकिंग के जरिये दी जाएगी। इसे लेकर नगर निगम के सभी जोन से अनापत्ति रिपोर्ट ली जा रही है। इन हेल्थ एटीएम लगने के बाद लोग 10 मिनट में फुल बॉडी चेकअप करा सकेंगे। जिन जगहों पर हेल्थ एटीएम लगने हैं। उनकी सूची सर्वे के बाद फाइनल होती जा रही है। पहले चरण में 36 स्थान तय हो गए हैं। 15 से 20 दिन में हेल्थ एटीएम लगने का काम शुरू हो जाएगा।
हेल्थ एटीएम के लिए तय किये गए स्थान
स्वर्ण जयंती पार्क, रिंग रोड इंदिरा नगर, अरिवंदो पार्क बैक गेट इंदिरा नगर, अंबेडकर चौराहा तकरोही मार्केट, लवकुश नगर, शक्ति नगर ढाल, पॉलीटेक्निक चौराहा, कमता चौराहा, बीबीडी अयोध्या रोड, टेढ़ी पुलिया, डंडहिया, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग के पास, पत्रकारपुरम गोमती नगर, बाबूगंज नियर बंसल जनरल स्टोर, रायल होटल लोक भवन के पास, लालबत्ती चौराहा, रविंद्रालय चारबाग, चरक चौराहा निकट केजीएमयू, रूमी दरवाजा, गौरी चौराहा कानपुर रोड, अवध चौराहा आलमबाग, सिकंदरबाग चौराहा, लोहिया पार्क गोमती नगर, जनेश्वर मिश्र पार्क, अंबेडकर पार्क गोमती नगर, उच्च न्यायालय, रजिस्ट्री ऑफिस कैसरबाग और चिड़ियाघर के अलावा नगर निगम के सभी आठों जोन ऑफिस शामिल हैं। उनके पास भी हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे।
