उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन प्रेरणा की शुरुआत की गई थी। जिसके अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग ने राज्य अध्यापक पुरस्कारों के लिए 73 शिक्षकों को चयनित किया है। मिशन प्रेरणा का एकमात्र उद्देश्य प्रदेश के सर्वोत्तम शिक्षकों के योगदान और उनके शिक्षक पद को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करना है।
पुरस्कार वितरण सभा का आयोजन 4 सितंबर को लोग भवन में किया जाना था परंतु राजकीय शोक के कारण इसे टाल दिया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कारों में पुरस्कार राशि 10000 से बढ़ाकर अब 25000 तक कर दी गई है। इसके अलावा मेडल और 2 साल का सेवा विस्तार भी मिलता है।
बता दें कि राज्य पुरस्कार में शिक्षकों के चयन के लिए 13 अगस्त से आवेदन शुरू किए गए थे। जिसके बाद शिक्षकों को परीक्षा देनी पड़ी थी, इस दौरान राज्य अध्यापक पुरस्कारों की सूची जारी ना करने की वजह से अध्यापकों में आक्रोश देखने को मिला था जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सूची जारी करके 73 शिक्षकों का चयन किया गया है।
