










महराजगंज में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में भव्य एवं गरिमामयी परेड समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
ध्वजारोहण के पश्चात शांति, सौहार्द और भाईचारे के प्रतीक स्वरूप आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए, जिससे पूरे परिसर में उत्साह और उल्लास का वातावरण बन गया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में शामिल पुलिस बल की टुकड़ियों ने अनुशासन, एकरूपता और कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समारोह के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित जनसमूह को भारत के संविधान के मूल्यों के प्रति सच्ची निष्ठा रखने तथा राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस कर्मी, कर्मचारीगण एवं गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही। संपूर्ण आयोजन देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव की भावना से ओतप्रोत रहा।